Stock Market : 56 रुपये वाला यह शेयर 37 हजार के निवेश को बना चूका है 1 करोड़, जानिए पूरा डिटेल

Multibagger Stock : मार्केट में Texmaco Infrastructure & Holdings Ltd के शेयर काफी उतार चढाव से जूझ रहा है, कुछ दिनों से स्टॉक लगातार गिर रहा है, 742.26 करोड़ Market Cap वाली यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर के सेकटर में कारोबार करती है, वर्तमान में गिरावट का शिकार इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चूका है और मजह 37,000 के निवेश को करोड़ों में बदल दिया है.

Exmaco के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

दरअसल साल 2002 में इस कंपनी के शेयर महज 21 पैसे के भाव में मिल रहे थे जो वर्तमान में 58.25 रूपये के भाव पर मार्केट में ट्रेड कर रहा है, यानि के Exmaco के शेयर इन 21 सालों में 27638 फीसदी ऊपर उठा है और 277 गुना की तेजी के साथ निवेशकों के लागए गए 37,000 रूपये को करोड़ों में बदल डाला है.

Exmaco का सफर भारी उतार चढाव भरा रहा है बीच-बीच में इस स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, पिछले साल फरवरी की बात करें तो इस शेयर के दाम 50 रूपये थे जो 2 महीने में उछलकर 82.25 पर पहुंच गए और निवेशकों को 64 फीसदी का रिटर्न दे डाला, परन्तु इस शेयर की वर्तमान स्थिति काफी पतली है.

यह पढ़ें : एक ही महीने में 199 रुपये बढ़ा इस चॉकलेट कंपनी का शेयर, निवेशक दंग रह गए, बोले गजब की तेजी

Texmaco Infrastructure & Holdings Ltd

सन 1939 में शुरू हुई Texmaco Infrastructure & Holdings Ltd रियल स्टेट, मिनिहाइडेल पॉवर और इन्वेस्टमेंट संबंधित कारोबार से जुडी हुई है, कंपनी KK बिरला ग्रुप का हिस्सा है जो पश्चिम बंगाल में मिनी हाईडेल का सञ्चालन करती है, बहुत जल्द ही कंपनी रियल स्टेट के बिजनेस को बढ़ाने वाली है जिसकी शुरुवात दिल्ली और कोलकाता में होगी.

यह पढ़ें : शेयर मार्केट से करते हैं मोटी कमाई, तो जान लीजिये टैक्स की पूरी जानकारी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment