Mutual Fund निवेशकों के लिए खुशखबरी T+2 साइकिल लागु, 2 दिन में आ जायेगा खाते में पैसा

Mutual Fund Update : दरअसल म्यूचुअल फंड में लगाए गए पैसे को अपने खाते में लेने के लिए 3 दिन का समय लगता था परन्तु आने वाली 1 तारीख फरवरी से इस नियम में बदलाव हो रहा है, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड आफ इण्डिया (Association of Mutual Funds in India (AMFI) से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के सभी म्यूचुअल फण्ड हॉउस T+2 साइकिल का पालन करेंगें.

T+2 का मतलब ट्रेडिंग दिनांक और उसके बाद 2 दिन से है, सभी म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा अभी तक निवेशकों के खाते में पैसे भेजने के लिए T+3 साइकिल का उपयोग किया जा रहा था, याकि के निवेशक जब अपने पैसे म्यूचुअल फंड से निकालते थे तो उस पैसे को खाते में आने के लिए 3 दिन का समय लगता था.

शेयरों के सेटलमेंट के लिए T+1 साईकल का पालन

शेयर बाजार में शेयरों के सेटलमेंट को लेकर भी मेजर बदलाव हुए हैं और T+1 साइकिल का पालन करते हुए 1 कार्यदिवश में ही शेयर से संबंधित सभी सेटलमेंट हो जाया करेंगें, इसका सीधा फायदा म्यूचुअल फंड हॉउस को मिलेगा वे 2 कार्यदिवश में ही म्यूचुअल फंड का सेटलमेंट कर पायेंगें, जो म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड आफ इण्डिया चाहता है व्यवस्था में लाभ

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड आफ इण्डिया के चेयरमैन और आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड के CEO बालसुब्रमण्यम के दिए गए बयान के अनुसार वे म्यूचुअल फंड निवेशकों को नई सुविधा का व्यवस्था देना चाहते हैं नतीजतन शेयर बाजार में जैसे ही T+1 लागु हुआ, म्यूचुअल फंड में T+2 लागु करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.

अन्य पढ़ें : निप्पॉन इण्डिया के टॉप 10 म्यूचुअल फंड जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment