इस साल अडानी ने गवाएं 2,27,385 करोड़ रूपये अब उनके पास रह गए 7,55,597.70 करोड़ रूपये

साल 2023 की शुरुवात गौतम अडानी के लिए अच्छा नहीं रहा अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट उन्हें बड़ा झटका दिया है, एक तरफ वे साल के पहले ही महीने में 227385 करोड़ रूपये गवां चुके दूसरी तरफ ब्लूमबर्ग बिलेनियर उद्योगपति की लिस्ट में तीसरे पायदान से फिसलते हुए 5 वे नंबर पर आ टीके.

वहीँ भारत के एक और सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने 5.77 अरब डालर गंवाकर दौलत गवाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कर लिया, और दुनियाभर के अमीरों की सूची में 13 वे पायदान पर आ गए.

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है, बीते कल अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयर्स 20 फीसदी तक टूटे.

यह पढ़ें : रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहा है राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर

अडानी की कुल संपत्ति 120.7 अरब थी जो अब घटकर 92.7 अरब हो चुकी है और वे दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिस्ट में 7 वे नंबर पर आ चुके हैं. उनसे पहले लिस्ट में इन उद्योगपतियों के नाम हैं –

  1. लैरी एलिशन,
  2. वारेन बफेट
  3. बिल गेट
  4. जेफ़ बेजोस
  5. एलन मस्क
  6. बर्नार्ड अर्नाल्ट
  7. गौतम अडानी

ज्ञात हो की साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के नंबर 1 उद्योगपति थे, लेकिन साल 2023 के शुरुवात में ही वे टॉप लूजर बन गए अब तक उन्होंने 27 अरब डालकर से भी अधिक की संपत्ति गवां दिए. अब उनकी संपत्ति 92.7 बिलियन डॉलर रह गयी है जो भारतीय रूपये में 7,55,597.70 करोड़ रूपये होता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment