Share Market Today: आज शेयर मार्केट की Opening उतनी अच्छी नहीं थी, रॉकेट की तरह बढ़ रहे निफ्टी और सेंसेक्स पे भी विराम लग गया आज सेंसेक्स बाजार 277 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 62016 पर चल रहा है वहीँ बात करें Nifty को तो 82 अंक के गिरावट के साथ आज यह मार्केट 18430 अंक पर खुला.
ज्ञात हो की बीते सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स ने अपने ऑल टाइम हाई के लिए रेस लगाया था सेंसेक्स 630.16 अंक ऊपर चढ़ा बाजार बद होने पर सेंसेक्स 62293.64 पर टिका था जो अब तक का हाई है. वहीँ निफ़्टी ने भी अपना नया रिकार्ड कायम किया 18512.75 अंक के साथ.

सेंसेक्स ने 132 अंकों के नुकसान के साथ 62161 के स्तर पर कारोबार किया था वहीँ निफ्टी 32 अंकों के गिरावट के साथ 18479 के स्तर पर, बात करें बैंक निफ़्टी की तो यह 42854 पर Open हुआ,
बैंक निफ़्टी के टॉप गेनर
- PNB Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- SBI Bank
- IDFC Bank
- AU Bank
- बंधन बैंक
- इंडसंड बैंक
- फेडरल बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
NIFTY टॉप गेनर
- हीरो मोटर्स
- पीबीसीएल
- बजाज ऑटो
- टाटा मोटर्स
- एसबीआई लाइफ
NIFTY टॉप लूजर
- हिंडाल्को
- जेएसडब्ल्यू स्टील
- अपोलो हॉस्पिटल
सप्ताह में कैसा होगा बाजार का प्रदर्शन
एक्सपर्ट संतोष मीणा का कहना है इस सप्ताह GDP और वाहन बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं, ग्लोबल स्तर पर बाजार अमेरिका के आंकड़ों, डॉलर इंडेक्स, और बॉन्ड के उतार चढाव पर ध्यान केंद्रित करेगा, बाजार के उतार-चढाव पर खासा असर चीज के ख़बरों से भी देखने को मिल सकता है,
अस्वीकरण
मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |