Mutual Fund: वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) के लिए म्यूचुअल फंड अधिक जोखिम भरा है, लोगों ने ऐसी मान्यता बना ली है

Mutual Fund Investment Tips: बैंक फिक्स डिपॉजिट, पोस्ट आफिस इत्यादि कई सारे स्कीम अधिकांश बार महगाई के लड़ने के लिए सक्षम नहीं हो पाते, ऐसे में म्यूचुअल फंड स्कीम एक बेहतरीन निवेश विकल्प है जो महगाई के लड़ने के साथ-साथ संपत्ति बनाने, गोल प्राप्त करने, घर खरीदने इत्यादि के लिए जबरजस्त रिटर्न प्रदान कर सकता है.

म्यूचुअल फंड की सहीं जानकारी ना होने के कारण लोग इसे अधिक जोखिमशील मानते हैं, वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) के लिए म्यूचुअल फंड अधिक जोखिम भरा है, लोगों ने ऐसी मान्यता बना ली है. सच बात तो यह है की म्यूचुअल फंड में सभी प्रकार के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जोखिम के आधार पर, उम्र के आधार पर, निवेश क्षमता के आधार पर, इस तरह अनेक प्रकार के म्यूचुअल फंड स्कीम मौजूद है.

Good mutual funds for senior citizens

चूँकि Mutual Fund निवेश में फंड मैनेजर आपके पैसे को अलग-अलग जगह जैसे शेयर, बॉन्ड और ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) इत्यादि में लगता है इसलिए इनमे उतार चढाव बना रहता है, परन्तु कई तरह के म्यूचुअल फंड स्कीम है जहा पैसा सरकारी सेक्टर और ऐसे जगहों पे लगाया जाता है जहाँ से हर माह आपके लिए फिक्स इनकम आता रहे, साथ ही जोखिम बिल्कुल ना के बराबर हो, हालांकि ऐसे funds में रिटर्न बहुत कम मिलता है.

म्यूचुअल फंड क्यों सहीं है?

  • जैसा की हमने ऊपर बताया म्यूचुअल फंड सभी प्रकार के लोगों और उनके लक्ष्य के हिसाब से डिजाइन किया गया है साथ ही महगाई से आगे निकलने की क्षमता म्यूचुअल फंड प्रदान करता है
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई सारे निवेश विकल्प मौजूद है (रिटायरमेंट के लिहाज से बढ़िया है यह 3 म्यूचुअल फंड ! अभी से शुरू करें निवेश)
  • सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से मिनिमम राशि के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है.
  • कम्पाउंडिंग ग्रोथ से छोटे अमाउंट पर करोड़ों का फंड तैयार किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड निवेश अवधि

लम्बे समय के निवेश में म्यूचुअल फंड से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की तुलना में अधिक रिटर्न बनाया जा सकता है, हालांकि शॉर्ट टर्म में म्यूचुअल फंड में जोखिम की संभावना है, हलाकि यह डिपेंड करता है की आप किस तरह के फंड का चुनाव करते हैं.

निवेश सलाह

एक्सपर्ट का मानना है की वरिष्ठ नागरिकों को शुरुवाती 5 साल तक डेट म्यूचुअल फंड में डालना चाहिए, पश्चात अगले पांच साल के लिए बैलेंस्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए, आप कभी भी अपने पोर्टफोलियों में बदलाव कर सकते हैं तथा जब चाहे तब निवेश किये गए पैसे निकाल सकते हैं, हालांकि अन्य कई स्कीमों जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना के साथ ऐसा नहीं है आप समय से पहले अपने फंड नहीं निकाल सकते.

निवेश के लिए विकल्प

  • डाकघर बचत योजना में निवेश से 7.6 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 9 से 12 फीसदी का ब्याज प्राप्त किया जाता है

कम अवधि में बढ़िया रिटर्न कैसे बनाये

वरिष्ठ नागरिक थोड़ी जोखिम के साथ अच्छे रेटिंग वाले इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं, डेट फंड में भी कई फंड मौजूद है जो कम समय में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment