Mutual Fund NFO: आ गया नया म्यूचुअल फंड एनएफओ 500 से शुरू करें निवेश

Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, अगर लम्बे समय के निवेश में रखते हैं रूचि तो आपके लिए बेस्ट हो सकता है बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) चलिए जानते हैं इस फंड के बारे में

Baroda BNP Paribas Mutual Fund NFO: यह म्यूचुअल फंड 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक सदस्यता के लिए खुली रहेगी यह हाइब्रिड केटेगरी का एक open इंडेड फंड है, जिसमे कोई लॉक इन पीरियड नहीं है आप जब चाहे तब अपनी निवेश की गयी राशि निकाल सकते हैं. चूँकि यह एक हाइब्रिड फंड है इस फंड का निवेश सेक्टर इक्विटी, डेट और गोल्ड होगा लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह बढ़िया फंड है.

New mutual fund has arrived start investing with NFO 500

निवेश की मिनिमम राशि क्या है?

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की मिनिमम निवेश राशि SIP में 500 रुपया होगा वहीँ एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम 5000 रूपये देने होंगें, स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI (65%) + NIFTY कम्पोजिट डेट इंडेक्स (20%) घरेलु गोल्ड कीमतें (15%) आपको याद दिला दें स्कीम में रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान मौजूद है, बात करें एंट्री और एग्जिट लोड की तो NFO एंट्री लोड नहीं है, अगर आप अलाटमेंट डेट से 12 महीने के भीतर 10% से ज्यादा यूनिट रिडीम करते हैं तो 1% एग्जिट लोड देना होगा

NFO निवेश सलाह

अगर आप लम्बे समय तक निवेश करके अपना वेल्थ बढ़ाना चाहते हैं तो इस फंड में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा जो इक्विटी और इक्विटी रिलेटिड सिक्योरिटी, डेट, Money Market, Gold ETF में निवेश करने की रूचि रखते हैं इस फंड में निवेश कर सकते हैं, लम्बे समय के निवेश में यह फंड अच्छा रिटर्न दे सकता है, हालांकि यह बात हमेशा याद रखें, निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है इसलिए अपने सूझ बुझ से निवेश शुरू करें

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment