DIVENDENT Stocks: शेयर मार्केट में कई तरह से मुनाफा कमाया जा सकता है जिसमे से एक है कंपनी द्वारा डिविडेंट दिया जाना, हाल ही में कुछ बड़ी कंपनियों ने अपना डिविडेंट जारी किया है नीचे उन कंपनियों का लिस्ट दिया हुआ है.

Vedanta
वेदांता एक बहुचर्चित कंपनी जो मेटल सेगमेंट के कार्यों में लगी हुई है इस कंपनी ने 19.50 रूपये का डिविडेंट पहले ही दिया था अब एक बार फिर कंपनी ने 17.50 प्रति शेयर डिविडेंट की घोषणा की है.
Milkfood
कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 30 नवम्बर को बैठक की घोषणा की है जिसमे डिविडेंट के विषय में चर्चा किया जायेगा हालांकि कंपनी ने 65% का मुनाफा बीते 6 महीने में दिया हुआ है.
Som Distilleries
इस शेयर ने पहले ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है मल्टीबैगर तरीके से रिटर्न देकर अब यह स्टॉक अपने निवेशकों को डिविडेंट देने जा रहा है जो 17 दिसंबर से लागु होगा, आपको बता दें इस शेयर ने 1 साल के अंदर से 34 रूपये से 139 रूपये का सफर तय किया है, और अब 5% डिविडेंट की घोषणा, निवेशकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
Gujarat Themis
इस कंपनी द्वारा 4.4 रूपये के डिविडेंट की घोषणा की गयी है जोकि 2 दिसंबर से लागूं होगा, घोषणा के बाद से कंपनी के शेयरों में रॉकेट की तरह तेजी आई है
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |