Mutual Fund Retirement Plan : जीवन भर पैसे कमाने और खर्च करने के दौरान हर व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के बारे में अवश्य सोचता है. यह जरुरी भी है, आख़िरकार पूरी उम्र कमाने के बाद बुढ़ापा आराम से काटना किसका शौक नहीं होगा.
एक आम मिडिल क्लास फैमिली में नौकरी और कमाई के बीच जिंदगी कब गुजर जाती है पता नहीं चलता, बच्चों की पढाई, ख्वाहिशें, जरूरते इत्यादि के चक्कर में आदमी ऐसा उलझ जाता है की उसे यह याद ही नहीं रहता की वह अपने बुढ़ापे के लिए क्या प्लानिंग कर सकता है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
अपना थोड़ा सा वक्त यह सोचने में लगाए की आप अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को कैसे बिताना चाहते हैं. केवल जरूरतों को पूरा कर पाने का नाम जिंदगी नहीं है, आप दिनरात काम करते है पैसे कमाते हैं खुद के लिए सपने देखते हैं खुद की ख्वाहिशें होती है. इसे पूरा करने के लिए आप अपने जीवन में क्या कर सकते हैं.
रिटायरमेंट के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग

अगर आप अपने रिटायरमेंट के बाद अपने सभी प्रकार के शौंक को पूरा करना चाहते हैं तो Mutual Fund Retirement Plan के लिए आपको निवेश जरूर करना चाहिए.
म्यूचुअल फंड सभी प्रकार के निवेशकों के लिए पसंदीदा इंवेटमेंट प्लान है अलग-अलग लक्ष्यों के लिए इसके विभिन्न प्लान का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाये की कितनी राशि आपको अपने रिटायरमेंट के बाद चाहिए, यह जरुरी है, परिवार के हालियां जरूरतों को पूरा करने के चककर में अगर आप भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग नहीं करते तो बाद में आपको काफी कष्ट उठाना पड़ सकता है.
रिटायरमेंट के लिए इस म्यूचुअल फंड में निवेश करें
अगर आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया की इतनी राशि मुझे अपने रिटायरमेंट के बाद चाहिए तब अब आप इन म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में सोच सकते हैं.
Retirement Mutual Fund
- HDFC Retirement Svgs Equity Dir
- HDFC Retirement Svgs Hybrid Equity Dir
- Tata Retirement Saving Prgsv Dir Gr
कितना रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है
ऊपर बताये गएँ फंड्स को हमने इसलिए सुझाया है की अपने पिछले ट्रैक रिकार्ड के अनुसार इन म्यूचुअल फंड ने बेहतर रिटर्न दिया है नीचे चार्ट में आप इन म्यूचुअल फंड के 5 साल के रिटर्न रिकार्ड देख सकते हैं.
Fund | 5 Year Return |
---|---|
HDFC Retirement Svgs Equity Dir | 14.48% |
HDFC Retirement Svgs Hybrid Equity Dir | 11.96% |
Tata Retirement Saving Prgsv Dir Gr | 10.05% |
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
(MoneyTime.co.in किसी प्रकार की निवेश सलाह नहीं देता जानकारियों को साँझा करना हमारा उद्देश्य है)
अन्य पढ़ें
- Mutual Fund Tips: म्यूचुअल फंड निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान ! आप किस केटेगरी में हैं जानकर करें निवेश
- Gold ETFs vs Gold Mutual Funds: गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड कौन सा होगा बेहतर?
- Mutual Fund: महज 10 रूपये का म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट बना देगा आपको करोड़पति, जानिए पूरा प्रोसेस