Mutual Fund FAQ: म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

Mutual Fund FAQ – अगर आपका सवाल है की क्या म्यूचुअल फंड में लगाया पैसा डूब जाता है तो इसका उत्तर है, हाँ ! परन्तु यह एकदम नहीं के बराबर है.

म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

आपके द्वारा म्यूचुअल फंड में लगाया गया पैसा, अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स, सरकारी बांड, प्रतिभूतियों में लगाया जाता है चूँकि पैसा अलग-अलग जगह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लगाया जाता है इसके डूबने का चांस ना के बराबर है.

मान लेते हैं किसी एक कंपनी का पूरी तरह से घाटा हो गया कंपनी पूरी डूब गयी परन्तु आपके पैसे ऐसे अनेकों कंपनी में लगी हुई है इसलिए म्यूचुअल फंड में पैसा डूबना बहुत-बहुत मुश्किल है.

क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने पर पैसा डूबता नहीं है?

डूब सकता है.

क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा शून्य हो सकता है?

Mutual Fund के ईतहास में भारत में अभी तक किसी भी ने 5% से कम का रिटर्न नहीं दिया है ऐसे में यह कहना गलत नहीं है की म्यूचुअल फंड कभी शून्य नहीं हो सकता, अधिक बत्तर से बत्तर स्थिति में आप अपना कैपिटल लूज कर सकते हैं परन्तु म्यूचुअल फंड में लगाया पैसा शून्य नहीं होता.

अधिकांश लोग लाभ के बजाय म्यूचुअल फंड में अपना पैसा क्यों खो देते हैं?

जानकारी और प्लानिंग के गड़बड़ी के वजह से आप म्यूचुअल फंड में पैसा खो सकते हैं – जैसे कोई फंड लम्बे समय में अच्छा रिटर्न देता है आप उसे जल्द से जल्द निकाल लेते हैं, अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं करते, गलत फंड का चुनाव करते हैं और गलत समय में गलत तरीके से उसे रिडीम करते हैं. ये कुछ गलतियां है जिससे लोग म्यूचुअल फंड में अपना पैसा खो देते हैं, वर्ना म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प है अपने पैसे को महगाई से भी ऊपर ले जाने का.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment