Share Market: आईपीओ आने से पहले ही मार्केट में दमदार एंट्री

Dharmaj Crop Guard Limited: धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड कंपनी जल्द ही अपना IPO ला रही है. आईपीओ खुलने का दिनांक 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक है, कंपनी एग्रो कैमिकल्स के काम से जुडी हुई है, बात करें Dharmaj Crop Guard Limited कंपनी के IPO प्राइज बैंड की तो यह है 216 रूपये से 237 रूपये. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह 25 नवम्बर 2022 को ओपन होगा, आईपो से पहले ही इसे बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है.

धर्मज क्रॉप लिमिटेड का शेयर प्राइज क्या है

बाजार की प्रतिक्रिया पर नजर रखने वालों का मानना है की ग्रे मार्केट पर Dharmaj Crop Guard Limited के share तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं, कयास लगाए जा रहे हैं की कंपनी के शेयर 8 दिसम्बर को NSE और BSE में लिस्ट हो सकते हैं, इस कंपनी के शेयरों का अलाटमेंट 5 दिसम्बर 2022 को हो सकता है.

कंपनी आईपीओ क्यों ला रही है

2015 में शुरू हुई यह कंपनी एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन्स की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग इत्यादि कार्य करती है कंपनी आईपीओ के जरिये मिली रकम से अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है, इसके लिए गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जायेंगें साथ ही कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे को अपने कर्ज मुक्त करने में उपयोग करेगी, धर्मज क्रॉप लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 16 करोड़ रूपये के इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू कंपनी के प्रमोटर्स, मौजूदा शेयर होल्डर की तरफ से 14,83,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है.

पढ़ें मल्टीबैगर तरीके से रिटर्न दे सकता है यह 3 पेनी स्टॉक

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment