Dividend stocks : यह 5 कंपनियां देगी डिविडेंड, चेक करें कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं इसके शेयर्स

Dividend stocks : निवेशक स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों पर पैसे लगाकर, शेयर्स खरीदकर मुनाफा कमाते हैं, इसके साथ-ही-साथ कंपनियों द्वारा कई तरह के बेनिफिट्स निवेशकों को दिए जाते हैं जैसे बोनस शेयर्स, स्टॉक स्प्लिट, और डिविडेंड.

रिटेल इन्वेस्टर के लिए यह बड़ी ख़ुशी की बात होती है, कंपनियों द्वारा इस तरह के लाभांश दिया जाये, यह लाभांश सीखा निवेशकों के खाते में आता है, आज 9 फरवरी को कई कंपनियों का डिविडेंड डेट है. चलिए जानते हैं कौन सी है वह कंपनी.

Greenpanel Industries Ltd

इस कंपनी ने 1.5 रूपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, स्टॉक की फेस वेल्यु 1 रुपये है, निवेशकों को 150 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड प्राप्त होगा. जिसका रिकार्ड डेट 9 फरवरी यानी आज है, बात करें पेमेंट की तो यह 1 मार्च 2023 किया जायेगा.

Gillette India Limited

Gillette India कंपनी ने 10 रुपये स्टॉक फेस वैल्यू पर निवेशकों को 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड की घोषणा की है जिसका रिकार्ड डेट 9 फरवरी है, पैसे खाते में 20 फरवरी 2023 तक डल जायेंगें.

India Motor Parts & Accessories Ltd

कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, इन्वेस्टर्स को 90% अंतरिम डिविडेंड प्राप्त होगा जिसका रिकार्ड डेट आज है और 1 मार्च 2023 तक पेमेंट होना है.

REC Limited

कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निवेशकों को डिविडेंड देना चाहती है, जिसकी रिकार्ड डेट 9 फरवरी तय की गयी है, निवेशकों के खाते में पैसे 28 फरवरी 2023 को डाल दिया जायेगा.

Orient Electric Ltd

Orient Electric कंपनी ने निवेशकों को 0.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. कंपनी निवेशकों को 75 फीसदी की अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है, जिसका रिकार्ड डेट 9 फरवरी है 1 मार्च 2023 तक निवेशकों को पेमेंट कर दिया जायेगा.

यह पढ़ें : कहीं आपके पोर्टफोलियों में इस कंपनी के शेयर तो नहीं, किया डिविडेंट का एलान, खाता में आयेंगें इस तारीख को पैसे

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment