म्यूचुअल फंड के स्माल कैप सेक्टर में बढ़ रहा है निवेश, जनवरी 2023 में हुआ 2,255.85 करोड़ रुपये का निवेश

Mutual Fund : शेयर बाजार में UP and Down का सिलसिला बना हुआ है, बावजूद इसके निवेशकों का इक्विटी सेक्टर में भरोशा कायम है. आलम यह है कि जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश 72 फीसदी तक बढ़ा है. जो लगभग 12,546.51 करोड़ रुपये है.

वही सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का इनफ्लो भी जनवरी 2023 तक 13856 करोड़ रुपये का हो गया है. यह डाला AMFI एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया द्वारा 9 जनवरी 2023 को जारी किया गया है.

स्माल कैप सेक्टर में बढ़ा लोगों का भरोशा

जनवरी महीने में किन-किन सेकटरों में कितना निवेश किया गया

सेक्टरनिवेश
स्माल कैप म्यूचुअल फंड2,255.85 करोड़ रुपये
लार्ज कैप व मिडकैप म्यूचुअल फंड1,773,02 करोड़ रुपये का निवेश
इंडेक्स फंड5,813 .16 करोड़ रुपये
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड199.43 करोड़ रुपये
फिक्स्ड इनकम फंड10,316 करोड़ रुपये

बात करें म्यूचुअल फंड के कुल अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund Industry) की तो 39.62 लाख करोड़ रुपये रही है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : RBI रेपो रेट बढ़ने के बाद इन म्यूचुअल फंड में निवेश से होगा भारी मुनाफा

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment