Mutual Fund : RBI रेपो रेट बढ़ने के बाद इन म्यूचुअल फंड में निवेश से होगा भारी मुनाफा

Mutual Fund Tips : बीते बुधवार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo rate) में बढ़त की, पॉलिसी का एलान करते हुए RBI ने 6.25 फीसदी के रेपो रेट में 0.25 फीसदी का बढ़त करते हुए 6.50 प्रतिशत के नए रेपो रेट की घोषणा की. इस घोषणा का भारतीय शेयर बाजार पर भी काफी बढ़िया असर देखने को मिला, बाजार हरे सिग्नल के साथ बंद हुए.

एक्सपर्ट की माने तो ब्याज दर बढ़ने व नए ब्याज लागु होने के बाद अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को जरूर ध्यान देना चाहिए व लम्बे समय के निवेश के लिए इक्विटी व डेट निवेश पर नई योजना भी बनानी चाहिए.

यह पढ़ें : HDFC MF : एचडीएफसी की 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम, 500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

एक्सपर्ट मोहित गांग जोकि Moneyfront के को फाउंडर और CEO हैं का मानना है, विश्वभर के ब्याज दरों की रफ़्तार धीमी हुई है. जोकि डेट फंड निवेशकों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है. यह भी बताया जा रहा है कि ब्याज दरें अपनी चरम पर है ऐसे में इक्विटी म्यूचुअल फंड और डेट फंड निवेशकों को अपनी नई रणनीति जरूर बनानी चाहिए.

किस तरह बनाये अपनी निवेश स्ट्रेटजी

बात करें इक्विटी फंड्स में निवेश की तो ब्याज दरों का बढ़ना इसके लिए सहीं संकेत नहीं है. ईएमआई (Equated Monthly Installment) बढ़ जाने पर, बचत व निवेश में कमी आ जाएगी, जिससे बाजार को काफी हानि उठाना पड़ सकता है, वहीं अगर डेट म्यूचुअल फंड में लम्बे समय के लिए निवेशित रहा जाये तो बढ़िया रिटर्न बनाया जा सकता है.

एक्सपर्ट द्वारा सुझाये गए फंड

इक्विटी फंड्स

  • Pru ICICI Nifty Index fund
  • DSP Quality 50 Nifty Midcap Index fund
  • HDFC Balanced Advantage fund

डेट फंड

  • Edelweiss Bharat Bond FoF 2033
  • Nippon Nivesh Lakshya Fund

6.50 फीसदी का रेपो रेट है 2018 से अब तक का सबसे ऊँची दर

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा मॉनिटरी पॉलिसी लाइ गयी, बुधवार को हुए 6 सदस्यी बैठक में 4 सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में थे, जबकि 2 इसके विरुद्ध, अंततः रेपो रेट 6.50 फीसदी किया गया जोकि 2018 के बाद से अब का का सबसे ऊँचा रेपो रेट है. वहीं यह साल की छठवीं ब्याज दर बढ़ोतरी है, गवर्नर ने कहा की महगाई में थोड़ी राहत आयी है, जिसपर MPC की नजर बनी हुई है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment