Share Market: इस सरकारी शेयर ने निवेशकों को किया गदगद

MSTCLTD Stock: पिछले कुछ दिनों से निफ़्टी और सेंसेक्स ने काफी तेजी दिखाई है, स्टॉक मार्केट में तेजी से निवेशक भी मालामाल हुए हैं, बहुत से कंपनियों में अपर सर्टिक लगा उन्ही में से एक है MSTCLTD जोकि भारत सरकार की एक कंपनी है जो इस्पात सेक्टर में कारोबार करती है.

सोमवार को हुए बाजार उठा पटक के बाद कंपनियों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा नतीजन कंपनी BSE मार्केट में 338.30 रूपये पर आकर बंद हुई, मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टील सेक्टर में कार्यरत यह कंपनी 1964 में शुरू की गई थी.

This government share made investors happy

इस साल शेयरों का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर्स ने NSE मार्केट में 1.35 फीसदी की मामूली बढ़त ही प्राप्त करी है, बीते साल इस कंपनी में किये गए निवेश में 3.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, बात करे बीते 6 माह के शेयर प्रदर्शन की तो कंपनी ने 6 माह में 16.25 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया है. यहाँ तक की पिछले एक माह में कंपनी के शेयर रिटर्न में 25 फीसदी से भी अधिक का उछाल आया कंपनी के 52 सप्ताहों के High 388.20 रहे हैं और न्यूनतम स्तर 224.30 रूपये तक गया है.

कंपनी की तिमाही बढ़त क्या कहती है

अप्रैल से सितंबर के बीच MSTCLTD का फायदा लगातार 90.7 फीसदी के हिसाब से बढ़ता गया है चालू वित्त वर्ष कंपनी का लाभ 117.96 करोड़ रूपये रहा, जोकि पिछले साल की तुलनामे 7.6 फीसदी के गिरावट के साथ दर्ज है, ई कामर्स सेक्टर में कंपनी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है, MSTCLTD सरकारी सेकटरों में अपनी पूरी पूरी सेवाएं प्रदान करती है, कह सकते हैं की MSTCLTD के ग्राहक केंद्र और राज्य सरकार हैं.

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment