Yes bank Share Price Target 2022 To 2030 : प्रिय निवेशक अगर आप बैंक सेक्टर निवेश में रूचि रखते हैं और Yes Bank के के Share Price Target का भविष्य में प्रदर्शन को जानना चाहते हैं तब यह आर्टिकल आपके लिए रामबाण साबित होगा. चूँकि यश बैंक का शेयर लगभग 396, 400 रूपये के High शेयर प्राइज तक जा चूका है. यह जानना आवश्यक है की इस स्टॉक में भविष्य में कितना ग्रोथ है.
आज के Time पे Yes bank Share Price काफी गिरावट का सामना कर रहा है ऐसे में में नए निवेश इसमें निवेश करें या नहीं ताकि भविष्य में यश बैंक का शेयर प्राइज ऊपर उठ सके और वे अच्छा प्रॉफिट बना सके. साथ ही यह भी चिंता है की लगातार गिरावट से यह बैंक में लगाए पैसे कहीं डूब तो नहीं जायेगा, चलिए इसके सभी पक्षों को जानते हैं.
यश बैंक के बारे में
यस बैंक भारत में 18 अक्टूबर 2004 को राणा कपूर और अशोक कपूर द्वारा स्थापित एक निजी क्षेत्र का बैंक है. इसका मुख्यालय मुंबई में है और 2022 तक, इस बैंक बैंक की 4975 शाखाओं और पूरे भारत में फैले 14,261 एटीएम का नेटवर्क है.
बैंक का प्राथमिक उद्देश्य भारत में कॉर्पोरेट क्षेत्र की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करना है. यस बैंक अपने खुदरा और एसएमई ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करता है.

Yes Bank Share Price Target Prediction Chart
YEAR | YES BANK SHARE PRICE TARGET |
---|---|
2022 First Target | Rs 18 |
2022 Second Target | Rs 20 |
2023 First Target | Rs 25 |
2023 Second Target | Rs 32 |
2025 First Target | Rs 60 |
2025 Second Target | Rs 65 |
2026 First Target | Rs 75 |
2026 Second Target | Rs 80 |
2030 First Target | Rs 160 |
2030 Second Target | Rs 180 |
Yes Bank Share Price Target 2022 hindi
Yes Bank Share अपने शुरुवाती दिनों की अपेक्षा भारी उतार चढाव का सामना कर रहा है हालांकि पिछले एक साल के रिकार्ड से यह साफ होता है की स्टॉक धीमी रफ़्तार से ऊपर उठ रही है. और कहीं ना कहीं एक ही दायरे में गोल-गोल घूम रहा है.
5 साल के ट्रैक रिकार्ड के अनुसार Yes Bank Share ने भारी गिरावट का सामना किया है. वैसे तो इस फंड की तेजी से उठने की उम्मीद बहुत कम है परन्तु Yes Bank द्वारा अपने बिजनेस मॉडल के लिए अपनाये जा रहे नए-नए पैतरे और बिजनेस के लिए प्रयास सुर्ख़ियों में है.
बात करें Yes Bank Share Price Target 2022 की तो इस शेयर में धीमा ही सहीं पर थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा Yes Bank Share Price अभी 16 के आसपास चल रहा है जो दिसंबर 2022 आखिर तक 18 से 20 रूपये के प्राइज को टच कर सकता है.
Yes Bank Share Price Target Prediction 2022
YEAR | SHARE PRICE TARGET |
2022 | 19 |
Yes Bank Share Price Target 2023 in hindi
Yes Bank Share Price के लगातार नीचे गिरने का एक यह बड़ा कारण यह है की बैंक मैनेजमेंट बहुत ज्यादा सुस्त है. यश बैंक पूरी तरह Non-performing asset का शिकार है. हालांकि मैनेजमेंट द्वारा इसके लिए ठोस कदम उठायें गए हैं. नतीजतन Non-performing asset काफी हद तक सुधार देखने को मिलता है.
इस सब बातों से यह पता चलता है की यश बैंक मैनेजमेंट बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार जुटे हुए हैं निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इस शेयर का बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. निश्चित रूप से NPA के रिकवर में एक लम्बा वक्त लग जायेगा पर देर से सहीं Yes Bank Share Price में उछाल जरूर आएगा.
बात करें Yes Bank Share Price Target 2023 की तो यह ठीक-ठाक प्रदर्शन के साथ अपना पहला टारगेट 25 रूपये पे पूरा करेगा वहीँ इसका दूसरा टारगेट 32 रूपये तक देखने को मिलेगा.
Yes Bank Share Price Target Prediction 2023
YEAR | SHARE PRICE TARGET |
2023 | 30 |
Yes Bank Share Price Target 2025 in hindi
चूँकि यश बैंक के मैनेजमेंट में लगातार सुधार और बेहतर निर्णय की प्रक्रिया चालू है 2025 के आते-आते इसमें सुधार के लिए एक अच्छा खासा लम्बा वक्त मिल रहा है. जैसा की लम्बे समय के निवेशकों के लिए अधिकतर स्टॉक बेहतर रिजल्ट देते है, वही बात यश बैंक के शेयर प्राइज पर भी लागु होता है.
साल 2025 तक Yes Bank Share Price में काफी बढ़िया उछाल देखने को मिलेगा, जो लोग लम्बे समय के निवेश को महत्व देते हैं उन्हें यश बैंक मोटा पैसा छापकर दे सकता है.
बैंक सेक्टरों का भविष्य में आवश्यकता और यश बैंक मैनेजमेंट द्वारा उठाये जा रहे नए-नए कदम को देखते हुए Yes Bank Share Price Target 2025 के लिए पहला टारगेट 60 रूपये का देखा जा सकता है वहीँ दूसरा टारगेट 65 रूपये तक देखने को मिलेगा.
Yes Bank Share Price Target Prediction 2025
YEAR | SHARE PRICE TARGET |
2025 | 63 |
Yes Bank Share Price Target 2026 in hindi
बैंकिंग सेक्टरों में जो फंड Non-performing asset में शामिल हुए है उनमे ज्यादातर लोन कॉर्पोरेट सेक्टर द्वारा लिया गया है एक अच्छी बात जो यश बैंक मैनेजमेंट द्वारा निकल कर आ रही है वह है कॉर्पोरेट सेक्टर में अधिक पैसे फ़साने के बजाय रिटेलर लोग को पहली प्राथमिकता देना.
Yes Bank मैनेजमेंट के इस निर्णय से डिफॉल्टर लोन में काफी सुधार आएगा साथ ही NPA में काफी बेहतर सुधार देखने को मिलेगा इससे यह तय किया जा सकता है की साल 2026 तक Yes Bank Share Price Target में काफी उछाल देखने को मिलेगा
Yes Bank Share Price Target 2026 तक हमें 75 रूपये तक का पहला टारगेट देखने को मिल सकता है वहीँ दूसरा टारगेट 80 रूपये का होगा.
Yes Bank Share Price Target Prediction 2026
YEAR | SHARE PRICE TARGET |
2026 | 77 |
Yes Bank Share Price Target 2030
किसी भी कंपनी की सबसे मजबूत जड़ मैनेजमेंट होती है, भले ही हाल फिलहाल में कुछ गलत निर्णयों के चलते यश बैंक को काफी गिरावट का सामना करना पड़ा, परन्तु कंपनी अब अपने सुधार में लगातार तेजी दिखा रही है.
साथ ही अच्छी खबर के रूप में यश बैंक में नए-नए टीमों का गठन को माना जा रहा है, जिसके बदौलत NPA को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
अगर बात करें की साल 2030 तक Yes Bank Share Price Target क्या होगा तो यहाँ पहला टारगेट 160 रूपये का देखने को मिलेगा वहीँ दूसरा टारगेट 180 रूपये का होगा.
Yes Bank Share Price Target Prediction 2030
YEAR | SHARE PRICE TARGET |
2030 | 170 |
क्या अभी यश बैंक का शेयर खरीदना चाहिए
यह बात बिल्कुल सही है की यश बैंक काफी बुरे वक्त से गुजरा है, बैंक पूरी तरह से दिवालिया हो चूका था जिसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण है कंपनी की मैनेजमेंट में गड़बड़ी, हालांकि सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाये जाते हैं जिससे कोई भी बैंक दिवालिया ना हो, इसके लिए सभी बैंकों द्वारा उस बैंक की सहायता की जाती है.
अगर कोई भी बैंक डूबता है तो अर्थव्यवस्था में बहुत बुरा असर होता है नतीजतन सरकार कभी नहीं चाहती की बैंक डूबे, साथ ही जिन कारणों से यश बैंक को गिरावट का सामना करना पड़ा उन चीजों में सावधानी बरतते हुए नए मैनेजमेंट का निर्माण किया गया, NPA के लिए नए-नए कदम उठाये गए.
बात करें कि क्या नए निवेशकों को अभी यश बैंक का शेयर खरीदना चाहिए तो इसका जवाब है कि अगर आप लम्बे समय के निवेश में रूचि रखते हैं तो कुछ शेयर यश बैंक के अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं.
यह याद रखें की इसमें अधिक से अधिक इन्वेस्ट ना करें, हालांकि इसमें रिस्क अभी भी बना हुआ है इसमें रिस्क का प्रमुख कारण NPA है, लगातार प्रयासों के बाद भी अगर NPA कम नहीं होता तो यह एक बड़ा खतरा शाबित हो सकता है.
यश बैंक के पुराने शेयर होल्डर क्या करें
अगर आप यश बैंक के पुराने शेयर होल्डर है तो लम्बे समय के निवेश में अच्छा रिटर्न का सोच सकते हैं, क्योंकि कंपनी अभी कई तरह के परेशानियों से लड़ रही है और मैनेजमेंट द्वारा अपनाये जा रहे नए नीतियों का रिजल्ट देखने में काफी वक्त लग सकता है.
Yes Bank Share Price Target – Video
Yes Bank Share Price Target FAQ
Q. Yes Bank Share Price Target 2022?
18 से 20 रूपये
Q. Yes Bank Share Price Target For Long term?
यह पूरी तरह मैनेजमेंट के परफॉर्मेंस पर निर्भर है.
Q. Yes Bank Share Price Target today
निष्कर्ष
यह बैंक शेयर प्राइज टारगेट के लिए केवल अनुमान लगाया जा सकता है सटीक रिसर्च और जानकारियों के आधार पर Yes bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को लिखा गया है. चूँकि यह केवल अनुमान है इसलिए केवल इस आर्टिकल के भरोसे निवेश ना करें
अस्वीकरण : MoneyTime.co,in किसी तरह के निवेश का सलाह नहीं देता, हमारा उद्देश्य केवल जानकारियों को लोगों के साथ साँझा करना है – धन्यवाद.
अन्य पढ़ें –
- Rattan India Power Share Price Target 2022 – 2030
- JP Power Share Price Target 2022 – 2030
- Rattan Power Share Price Target 2022
- Yamini Investment share Price Target 2025 in Hindi
Very Good Analysis