Adani Green, NTPC Green, ACME Solar इन कंपनियों की ग्रीन एनर्जी पर फोकस, भविष्य में 74% तक मुनाफ़ा

शुक्रवार को Adani Green, NTPC Green और ACME Solar के शेयरों में 5% तक की गिरावट देखी गई, लेकिन इसी दिन ICICI Securities ने इन तीनों कंपनियों पर नई रिपोर्ट जारी करते हुए कवरेज शुरू की और जबरदस्त रिटर्न की उम्मीद जताई.

क्यों है रिन्यूएबल सेक्टर में दम?

भारत ने 2030 तक 40% से ज्यादा बिजली रिन्यूएबल सोर्सेस से देने का वादा किया है. साथ ही, 2070 तक नेट-ज़ीरो एमिशन का टारगेट भी तय किया गया है.

इसी दिशा में कई कदम उठाए गए हैं –

  • रिन्यूएबल एनर्जी के लिए खास बिजली उपयोग नियम (RPOs)
  • ट्रांसमिशन चार्ज में रियायत
  • FY24–25 में 40 GW से ज्यादा की बिडिंग योजनाएं

इन सभी पॉजिटिव फैक्टर्स की वजह से रिन्यूएबल सेक्टर में आर्थिक मजबूती और ग्रोथ की स्पीड दोनों बढ़ रही है.

स्टोरेज कॉस्ट घट रही है – फायदा किसे होगा?

जैसे-जैसे बैटरी और एनर्जी स्टोरेज सस्ते होते जा रहे हैं, रिन्यूएबल एनर्जी की लागत कम होती जा रही है. इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है, जिससे सेक्टर की कुल मार्केट वैल्यू और डिमांड तेजी से बढ़ेगी

निवेश के लिए सुनहरा मौका क्यों है?

ICICI Securities का मानना है कि अगले 6 सालों तक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 15% के आसपास की ग्रोथ बनी रहेगी, इसके बाद ये सेक्टर परिपक्व होते हुए स्टेबल ग्रोथ में बदल जाएगा.

लॉन्ग टर्म में जीत उन्हीं कंपनियों की होगी –

  • जिनकी कैपिटल एफिशिएंसी अच्छी हो
  • जिनका Capex-to-EBITDA रेशियो मजबूत हो

निवेशक क्या करें?

  • गिरावट से घबराएं नहीं, इसे खरीदारी का मौका मानें
  • लॉन्ग टर्म के नजरिए से सोचें
  • ICICI की रिपोर्ट के अनुसार, अच्छे रेटिंग और टारगेट वाले स्टॉक्स पर ध्यान दें

रिन्यूएबल एनर्जी में भविष्य की ताकत है. आज की गिरावट कल की उड़ान बन सकती है. ACME Solar जैसी कंपनियां निवेशकों के लिए अगला मल्टीबैगर बन सकती हैं.

ICICI Securities का – स्टॉक्स और टारगेट प्राइस

स्टॉक का नामरेटिंगटारगेट प्राइस (TP)
Adani GreenBUY1,150 रुपये
NTPC GreenADD113 रुपये
ACME SolarBUY350 रुपये
JSW EnergyBUY632 रुपये
Tata PowerBUY470 रुपये

यह पढ़ें : Axis म्यूचुअल फंड हुआ डिफेंसिव – अब फोकस सिर्फ देसी कंपनियों पर

Leave a Comment