Choti SIP : आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने लांच किया एसआईपी का सबसे सस्ता प्लान

हाल ही में SBI Mutual Fund द्वारा जन निवेश SIP शुरु किया गया, जोकि 250 रुपये प्रति माह से निवेश की सुविधा देता है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने ‘छोटी SIP’ की शुरुआत की है, जिससे निवेशकों को systematic investment (व्यवस्थित निवेश) करने में आसानी होगी, Choti SIP प्लान के तहत, निवेशक सिर्फ 250 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं.

Choti SIP की खासियत

‘छोटी SIP’ सभी योजनाओं में उपलब्ध है, सिवाय Debt, Sectoral & Thematic, Small और Midcap Funds के

अगर कोई निवेशक ‘छोटी SIP’ शुरू करता है, तो उसे कम से कम 60 महीने (यानी 5 साल) तक नियमित रूप से निवेश करने के लिए सहमत होना होगा, हालाँकि, अगर किसी कारणवश निवेशक को बीच में ही पैसे की जरूरत पड़ती है, तो वह जल्द निकासी (early withdrawal) कर सकता है, यानी पूरी 60 किस्तें पूरी किए बिना भी अपने निवेश को आंशिक या पूर्ण रूप से निकाल सकता है.

जो निवेशक पहले से किसी म्यूचुअल फंड, SIP या लंपसम निवेश कर चुके हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे, यह योजना केवल Growth ऑप्शन में उपलब्ध है, और भुगतान NACH या UPI ऑटो-पे के माध्यम से किया जा सकता है.

क्या कहा कंपनी के CEO ने?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, ए बालासुब्रमण्यम ने कहा : “छोटी SIP से निवेश की न्यूनतम सीमा कम होगी और व्यवस्थित निवेश को बढ़ावा मिलेगा, यह पहल वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को मजबूत करती है, जिससे लोग अनुशासित संपत्ति निर्माण (Wealth Accumulation) की दिशा में पहला कदम उठा सकें”

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड (ABSLAMC) की स्थापना 1994 में हुई थी और यह आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का निवेश प्रबंधक (Investment Manager) है

यह कंपनी Portfolio Management Services, Real Estate Investments और Alternative Investment Funds जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है-

  • 31 दिसंबर 2024 तक, ABSLAMC का AUM (Assets Under Management) 4 लाख करोड़ रुपये था और यह 300+ स्थानों पर सेवाएं देता है.
  • आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) एक Core Investment Company (CIC) है और यह आदित्य बिड़ला ग्रुप की वित्तीय सेवाओं की होल्डिंग कंपनी है.
  • 31 दिसंबर 2024 तक, ABCL के पास 5.03 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां थीं और इसका 1.46 लाख करोड़ रुपये का लोन बुक था.

Happy Retirement : कहा मिलेगा ऐसा बेहतरीन प्लान, एक बार 6 लाख लगाएं हर महीने 1.05 लाख रुपये पाएं

Leave a Comment