Vishnu Chemicals Stock

कैमिकल सेक्टर का यह स्टॉक पिछले कुछ सालों से जबरजस्त प्रदर्शन कर रहा है, महज 3 साल पहले किये गए 1 लाख रूपये के निवेश को इस स्टॉक ने 15 लाख रूपये में बदल दिया, विष्णु केमिकल एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसमे High रिटर्न की पूरी संभावना होती है हालांकि Small Cap कंपनियों में रिक्स भी High होती है.
कंपनी के बोर्ड मीटिंग में बड़ी घोषणा की गयी, 10 रूपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रूपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में स्प्लिट को मंजूरी दे दी गयी है. जिसके लिए 13 जनवरी 2023 की तारीख तय की गई है, शेयर होल्डर ने भी इसकी मंजूरी दे दी है.
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है Vishnu Chemicals एक केमिकल्स निर्माता कंपनी है जिसकी मार्केट वेल्युएशन 1800 करोड़ रूपये हैं, कैमिकल्स निर्माता यह कंपनी स्टील, ग्लास, फार्मास्युटिकल, पिगमेंट्स आदि सेक्टरों को सप्लाई कर रही है.
यह पढ़ें – महज 1.65 रूपये का शेयर 5 गुना बढ़ा, निवेशक हुए मालामाल
Vishnu Chemicals लाख का निवेश बना 15 लाख
1,535 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा यह शेयर पिछले 3 सालों में 1400 प्रतिशत का कारोबार किया है, 2019 के आखिरी महीने में शेयर का प्राइज महज 104 रूपये था, इस लिहाज के 3 साल पहले किये गए 1 लाख रूपये के निवेश को इस शेयर ने 15 लाख रूपये बना दिया.
वहीँ बात करें पिछले 2 साल के रिकार्ड की तो इस शेयर ने 800 फीसदी का उछाल हासिल किया और निवेशकों के 1 लाख रूपये को 2 साल में 9 लाख रूपये बना डाला.
इस शेयर ने अपने 52 हफ्ते का High 8 सितंबर 2022 को 2170 रूपये के साथ पूरा किया
यह पढ़ें – Multibagger Stocks: महज 27 पैसे के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |