Multibagger Penny Stocks : यह बात तो तय है की Stock Market में जितना अधिक रिश्क है उतना अधिक रिटर्न भी, हालांकि अधिकांश निवेशक जोखिम उठाना नहीं चाहते, परन्तु कुछ निवेशक हैं जो जोखिम लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, पेनी स्टॉक पर लगभग सभी निवेशकों की नजर होती है परन्तु गिने-चुने पेनी स्टॉक ही मल्टीबैगर हो पाते हैं.
आज हम ऐसे ही 2 Multibagger Penny Stocks के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों के पैसे 5 गुना तक बढ़ाये हैं. वह भी महज एक साल के अंदर.
1.65 रूपये का स्टॉक 5 गुना बढ़ा
Integra Essentia Ltd इस कंपनी के शेयर भाव पिछले एक साल में 418 फीसदी तक बढ़ें हैं, कंपनी के एक साल पहले का शेयर भाव देखें तो वह था 1.65 रूपये, जबकि आज की स्थिति में Integra Essentia Ltd के शेयर 8.55 रूपये के भाव में ट्रेड कर रहा है.
बात करें इस शेयर के 52 सप्ताह के High की तो 9.05 रूपये रहा है, जस्ट पिछले सप्ताह Integra Essentia Ltd के शेयर ने 364% से भी अधिक का रिटर्न दिया है, वहीँ पिछले एक महीने में करीब 25% का उछाल देखने को मिला है.
1.25 रूपये का शेयर एक साल में 5.45 रूपये का हो गया
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में दूसरे नंबर पर है Zenith Steel Pipes & Industries Ltd का शेयर जोकि पिछले एक साल में 332 फीसदी तक बढ़ें, एक साल पहले तक इस कंपनी के शेयर भाव 1.25 रूपये थे जो वर्तमान में 5.45 रूपये पर ट्रेड कर रहा है, हालांकि जून के बाद से इसके शेयर भाव में लगातार गिरावट आई है, Zenith Steel Pipes & Industries Ltd के शेयर ने इस एक साल में 12.10 रूपये का High टच किया है.
पेनी स्टॉक में निवेश है जोखिम भरा
जैसा की हमने पहले ही बताया है सभी पेनी स्टॉक Multibagger नहीं होते, इनमे अधिक जोखिम शामिल होता है पेनी स्टॉक 10 रूपये से कम के स्टॉक होते हैं, इस लिहाज से कम्पनियाँ भी नई या छोटी होती है जिनमे ग्रोथ की संभावनाएं भी होती है और नहीं भी.

पेनी स्टॉक Investment संबंधित सलाह
- पेनी स्टॉक में निवेश से पहले अधिक रिसर्च की आवश्यकता होती है, कंपनी का भविष्य कैसा है ग्रोथ की सम्भावना कितनी है यह जानकर ही Investment करें
- अधिक मात्रा में पेनी स्टॉक में निवेश ना करें, अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सीफाई करने के लिए कुछ मात्रा में पेनी स्टॉक खरीदें
- अधिक लम्बे समय तक होल्ड करके ना रखें, अगर स्टॉक खरीदने के बाद भाव बढ़ता है तब शेयर बेच दें क्योंकि पेनी स्टॉक जितनी तेजी से ऊपर जाता है उतनी तेजी से नीचे भी आता है.
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |