Initial Public Offering: अगर आप नए-नए IPO में निवेश के शौकीन है तो आपके लिए यह एक बड़ी ख़ुशख़बरी है, दरअसल engineering systems and solutions company uniparts india का आईपीओ आ रहा है, बात करें इस आईपीओ की Opening की तो यह 30 नवम्बर से सदश्यता के लिए खुलेगी और 2 दिसंबर 2022 को यह समाप्त होगी, कंपनी ने अपने शेयर भाव 548 से 577 रूपये प्रति शेयर इक्विटी रखा है, एंकर निवेशकों के लिए 29 नवंबर का दिन बोली के लिए खुलेगा.

इंजीनियरिंग सिस्टम एंड कंपनी यूनिपार्ट्स इण्डिया के प्रमोटर्स
द करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, द मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, पामेला सोनी, और निवेशक अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड और अम्बा देवी मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिडेट प्रवर्तक समूह संस्थाएं है जो ओ ऍफ़ एस में शेयरों की पेशकस कर रही है
ऑफर फॉर सेल के लिए होगा यह IPO
ऐसा तीसरी बार होगा जब कंपनी आईपीओ ला रही है इससे पहले कंपनी द्वारा दो बार आईपीओ लाने की कोशिस की जा चूँकि है, हालांकि SEBI द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भी कंपनी आईपीओ नहीं ला सकी, कंपनी का आईपीओ प्रमोटर ग्रुप, संस्था और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,44,81,942 इक्विटी शेयरों के लिए एक प्रस्ताव है.
कंपनी का कार्य क्या है
इस साल तक कंपनी के पास 25 देशों में 150 से भी अधिक ग्राहक है, कंपनी कृषि और विनिर्माण, वानिकी और खनन में ऑफ़ हाइवे बाजार के लिए मुख्य सप्लायर है यूनिपार्टस इण्डिया लिमिटेड 26 सितंबर 1994 को शामिल किया गया था
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |