Mutual Fund : करना चाहते हैं निवेश तो एक नजर डालें इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड पर

Top Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश सभी को खूब भाता है, आज के युवा वर्ग के लिए तो Mutual Fund Investment पहली पसंद बन चूका है, परन्तु आज के Time में म्यूचुअल फंड चुन पाना बहुत पेचीदा हो गया है, इसका सबसे बड़ा कारण है म्यूचुअल फंड स्कीमों की भरमार, आज एक से बढ़कर एक म्यूचुअल फंड स्कीम मौजूद है जो हर तरह के लोगों को निवेश सुविधा प्रदान करता है.

Best Mutual Fund : पिछले कुछ सालों में शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और इन्वेस्टमेंट में तेजी आयी है, पहले निवेश के लिए अधिक माध्यम नहीं थे और ना ही जागरूकता, परन्तु पिछले कुछ सालों से निवेशकों की संख्या मे जबरजस्त तेजी देखने को मिल रही है, खास बात यह है की इसमें युवा वर्ग की संख्या अधिक है, इससे पता चलता है की युवा वर्ग अपने जिम्मेदारियों के प्रति सजग हैं.

जितनी तेजी से महगाई बढ़ रही है Post Office और Bank FD में निवेश आपको उतना रिटर्न नहीं दे पाते इन माध्यमों में हम जितना ब्याज कमाते हैं उतना तो महगाई बढ़ जाता है, अगर महगाई से कोई टक्कर ले सकता है तो वह है म्यूचुअल फंड निवेश.

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश से डरते हैं तो म्यूचुअल फंड निवेश आपके लिए सबसे बढ़िया होगा, यहाँ आपको किसी तरह की स्टॉक पे पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि यह काम आपके लिए आपके म्यूचुअल फंड मैनेजर करेंगें. म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले यह जानना भी आवश्यक है की कौन सा फंड बेहतर रिटर्न प्रदान कर सकता है, हमने यहाँ Top 10 Mutual Fund का लिस्ट दिया हुआ है, जिसपे एक नजर अवश्य डालें.

Top Mutual Fund

Top 10 Mutual Fund

  • SBI Small cap fund
  • SBI Equity Hybrid Fund
  • Axis Bluechip Fund
  • Parag Parikh Long Term Equity Fund
  • UTI Flexi Cap fund
  • Axis Midcap fund
  • Kotak Emerging Equity fund
  • Mirae Asset Hybrid Equity fund
  • Axis Small Cap fund
  • Mirae Asset Large cap fund

बढ़ता जा रहा है म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या

बीते अन्य सालों के मामले में 2022 Mutual Fund सेकटर के लिए बढ़िया रहा, लोग बढ़-चढ़कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, धीरे-धीरे यह और तेजी पकड़ रहा है, ऐसे में अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए म्यूचुअल फंड निवेश अवश्य शुरू करें

यह पढ़ेंमल्टी कैप म्यूचुअल फंड लिस्ट

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिमों से भरा हुआ है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment