हाइब्रिड म्यूचुअल फंड क्या हैं? | Hybrid Fund कैसे काम करता है?

इससे पिछले आर्टिकल में हमने अपने पाठकों को लिक्विड म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी प्रदान की थी और आज के इस लेख में हम म्यूचुअल फंड के एक और प्रकार हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे है.

हाइब्रिड फंड क्या है? हाइब्रिड फंड कैसे काम करता है? हाइब्रिड फंड के प्रकार कौन कौन से है? यदि आप Hybrid Mutual Fund में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके संबंध में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करें

हाइब्रिड फंड क्या हैं | What is Hybrid Fund

म्यूचुअल फंड का एक और प्रकार हाइब्रिड म्यूचुअल फंड है जिसके अंतर्गत अलग अलग प्रकार की एसेट्स में निवेश किया जाता हैं। हाइब्रिड फंड के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की Hybrid Mutual Fund दो फंड इक्विटी और डेट फंड के मिश्रण से बना है।

अर्थात हाइब्रिड फंड के पोर्टफोलियो में इक्विटी फंड और डेट फंड का संतुलन पाया जाता है। फंड के लक्ष्यों के अनुसार इनका अनुपात तय किया जाता है। हर एक हाइब्रिड फंड में इक्विटी और डेट का मिश्रण अलग अलग होता है। सभी हाइब्रिड फंड, इक्विटी फंड की श्रेणी के अंतर्गत ही आते है।

हाइब्रिड फंड कैसे काम करता हैं | How Does Hybrid Fund Works?

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में अच्छी संपति के निर्माण के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इन फंड का उद्देश्य ऐसे निवेशकों के लिए एक संतुलित पोर्टफोलियो तैयार करना है जो मॉडरेट जोखिम सहन करना चाहते हैं.

इसमें संपूर्ण निवेश केवल इक्विटी में न करके डेट में भी किया जाता है जिसके चलते ही हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में कम जोखिम में गुण पाया जाता है। फंड मैनेजर द्वारा हाइब्रिड फंड का निर्माण इक्विटी और डेट फंड को मिलाकर किया जाता है। इक्विटी प्रायः रिटर्न को बूस्ट करने में मदद करता है जबकि डेट मार्केट  वोलैटिलिटी में स्थिरता प्रदान करने में मदद करता है। 

हाइब्रिड फंड के प्रकार | Types of Hybrid Funds

जिस प्रकार म्यूचुअल फंड के कई सारे प्रकार है उसी तरह हाइब्रिड फंड को भी आगे कई सारे भागों में विभाजित किया गया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

1. Equity Oriented Hybrid Fund

इस तरह में फंड में एसेट्स का कुल 65% हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है और 35% हिस्सा डेट फंड तथा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर दिया जाता है। इक्विटी यहां पर हाइब्रिड फंड की ग्रोथ में मदद करता है जबकि डेट स्थायित्व प्रदान करने में मदद करता है।

2. Debt Oriented Hybrid Fund

डेट ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड के अंतर्गत एसेट्स का कुल 65% हिस्सा बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटी जैसे फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है जबकि बचा हुआ 35% हिस्सा इक्विटी में निवेश कर दिया जाता है।

3. Monthly Income Plans 

यह ऐसे फंड होते है जिसमे एसेट्स का बहुत ही छोटा हिस्सा जैसे की 15 से 20% ही इक्विटी में निवेश किया जाता है। बाकी बचे हुए हिस्से को पूर्ण रूप से डेट में निवेश किया जाता है। अतः यहां से अच्छे रिटर्न की संभावना रहती है। अधिकतर लोग मंथली इनकम प्लान में इसलिए निवेश करते है ताकि वह रेगुलर इनकम प्राप्त कर सके और यह इनकम उनको डिविडेंड के रूप में प्राप्त होती है।

4. Arbitrage Funds

इस तरह के फंड्स के अंतर्गत स्टॉक को कम कीमत पर एक मार्केट से खरीदकर उसे दूसरे मार्केट में अधिक कम कीमत पर बेचा जाता है। वैसे तो फंड मैनेजर ऐसी Arbitrage Funds

की खोज में रहते है जिससे फंड के Return को बढ़ाया जा जाता है लेकिन इस तरह के फंड उपलब्ध न होने पर पैसा डेट सिक्योरिटीज में निवेश कर दिया है।

5. Balance Arbitrage Funds

इस तरह के फंड में 60% पैसा इक्विटी और बाकी बचा हुआ 30% डेट फंड में निवेश कर दिया जाता है। बैलेंस फंड अपने निवेशकों को एक संतुलित पोर्टफोलियो प्रदान करने की सुविधा देता है।

हाइब्रिड फंड के फायदे | Benefits of Hybrid Funds 

यदि आपको एक से अधिक एसेट्स क्लास जैसे की इक्विटी, डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट आदि के फायदे चाहिए तो आपको हाइब्रिड फंड में निवेश जरूर करना चाहिए। एक्टिव रिस्क मैनेजमेंट की सुविधा इस प्रकार के फंड में निवेश करने से आपको प्राप्त होती हैं। इक्विटी और डेट ने सामंजस्य को बिठाकर फंड मैनेजर रिस्क को मैनेज करता है। 

हाइब्रिड फंड में निवेश करने से आपको लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और डेब्ट फंड सभी का एक्सपोजर एक साथ मिलता है। यहां पर अलग-अलग रिस्क प्रोफाइल वाले लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की स्कीम उपलब्ध है। उदाहरण के लिए ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड अधिक रिस्क उठाने वालो के लिए सही है जबकि कम रिस्क उठाने वाले लोगों के लिए डेब्ट ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड उपलब्ध है।

हाइब्रिड फंड में किसे निवेश करना चाहिए | Who Should Invest in Hybrid Funds

ऐसे निवेशक जो पूरी तरह से Equity की रिस्क नहीं उठाना चाहते है तो उनके लिए हाइब्रिड फण्ड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। साथ ही ऐसे निवेशक जिनका अधिकांश निवेश इक्विटी में है यदि वह अपने पोर्टफोलियो में विभिद्तता लाना चाहते है तो वह हाइब्रिड फंड में भी निवेश कर सकते है। 

इसके अलावा ऐसे लोग जो कि अपनी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं या रिटायरमेंट के करीब हैं उनको भी हाइब्रिड फंड में अक्सर निवेश करने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि के लिए अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं और निवेश करना चाहते हैं वह भी हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते हैं। छोटे समय अंतराल के लिए हाइब्रिड फंड में निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

सारांश

Hybrid Fund या Hybrid Mutual Fund Kya Hai यह जानने के उद्देश्य से यदि आप इस ब्लॉग पोस्ट पर आए होंगे तो हम उम्मीद करते है की आपको इस विषय से जुड़ी आवश्यक जानकारी इस लेख में जरूर मिल गई होगी।

इस लेख में आपको हमारे द्वारा हाइब्रिड फंड क्या है? हाइब्रिड फंड कैसे काम करता है? हाइब्रिड फंड के फायदे क्या क्या है? हाइब्रिड फंड में किसे निवेश करना चाहिए? आदि जैसे सवालों के जवाब दिए गए है। हम आप सभी से यही आशा करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर लेख आपको पसंद आए तो इसको शेयर जरूर करें और हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप का भी हिस्सा बने।

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment