Mutual Fund : क्या निवेश लक्ष्य केवल लम्बी अवधि के लिए होना चाहिए, या कम समय के लिए निवेश लक्ष्य बना सकते हैं?

मान लीजिये आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं, इसके लिए निरंतर पैसे जमा करते रहते हैं, आपने किसी Mutual Fund में एक छोटी राशि के साथ मासिक SIP कर रखी है, परन्तु घर खरीदने के लिए यह काफी नहीं है, अब आपकी कंपनी कुछ कमर्चारियों को अच्छा खासा नगद पुरस्कार देती है, जिसमे आपका नाम भी शामिल है.

हालांकि इस पैसों के साथ भी आप अपने सपनों का घर नहीं खरीद पाते, आपको और पैसों की आवश्यकता है, अब क्या आप इसे लम्बे समय तक निवेश (Investment) करेंगें या कोई ऐसा Mutual Fund स्कीम है जिससे कम समय के निवेश में अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.

आप अपने पैसों से क्या कर सकते हैं?

जैसा की मै आपको हर बार बताती हूँ, म्यूचुअल फंड में ढेर सारी योजनाएं हैं जिसमे लम्बे अवधि व कम अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है, आप अपने पैसे लिक्विड म्यूचुअल फंड (Liquid Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि कम समय में पैसों की आवश्यकता के लिए यह फंड सबसे बढ़िया होता है, इसके साथ ही यह धन निकासी के लिए लचीलापन है अर्थात आप जरुरत पड़ने पर कभी भी अपने पैसे निकाल सकते हैं.

अब आप समझ गए होंगें की म्यूचुअल फंड में अनेकों तरह के स्कीम हैं, जिनमे अपने लक्ष्य और जरुरत के अनुसार निवेश किया जा सकता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “Mutual Fund : क्या निवेश लक्ष्य केवल लम्बी अवधि के लिए होना चाहिए, या कम समय के लिए निवेश लक्ष्य बना सकते हैं?”

Leave a Comment