IPO Share Allotment: अगर आप यह जानना चाहते हैं की आपके पोर्टफोलियों में नए आईपीओ का अलाटमेंट हुआ है या नहीं तो इस पोस्ट पर बने रहें हम आपको ऐसी लिंक प्रोवाइड कराने वाले हैं जिससे आप IPO की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Inox Green Energy IPO Share Allotment: अभी के टाइम में लगातार IPO का आना, मानों जैसे आई पी ओ का सीजन सा चल रहा है. ऐसे में आप आने वाले IPOs की खबर रखकर उसमे निवेश करना चाहते हैं. तो अपना पोर्टफोलियो जरूर चेक करें बीते दिन Inox Green Energy के आईपीओ का शेयर अलाटमेंट हुआ है.

Inox Green Energy IPO किस दिन खुला था?
Inox Green Energy का आईपीओ 11 नवंबर से खुला था जो 15 नवम्बर तक 5 दिन चला, ग्रीन एनर्जी कंपनी ने आईपीओ के लिए 61 रूपये से 65 रूपये इक्विटी शेयर प्राइज रखा था. जहा शेयरों का लॉट साइज 230 शेयर था. और एक लॉट का मूल्य 14950 रूपये था.
जानिए कैसे चेक करें अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस
- सबसे पहले आपको BSE की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx में जाना होगा
- इसके बाद Status of Issue Application पर जाएँ
- यहाँ आपको इक्विटी पर क्लिक करना होगा
- Inox Green Energy को क्लिक करें
- अब अपना डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर/पैन नंबर डालें
- कैप्चा भरें
- फार्म सबमिट कर दें
आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का दूसरा तरीका
आईपीओ चेक करने का यह तरीका बहुत ही सिंपल और आसान है –
- https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html के पेज पर जाएँ
- आईपीओ का नाम डालें
- अपना पेनकार्ड डिटेल, डिमेट अकाउंट नंबर, या रजिस्ट्रेशन नंबर डाले
- सबमिट करें
- अब जानकारी आपके सामने है
जानिए Inox Green Energy IPO की लिस्टिंग कब होगी
Inox Green Energy के शेयर NSE-BSE पर 23 नवंबर को लिस्ट की जाएगी, हालांकि कंपनी के शेयर अलाटमेंट की दिनांक 18 तारीख रखी गयी थी जो कि टेंटेटिव थी. आप अभी इसके अलाटमेंट की जानकारी ले सकते हैं.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
Thank you so much