LIC के म्यूचुअल फंड स्कीम ने अब तक निवेशकों के 1 लाख रुपये को 17 लाख बनाये

LIC Mutual Fund : हाल के समय में LIC खुद चर्चा में हैं, वजह है अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट विवाद, दरअसल इस विवाद के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर धड़ल्ले से गिर रहे हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC का 36,000 करोड़ रुपये का निवेश है, नतीजतन एल आईसी के निवेश वैल्यू में भी काफी गिरावट नजर आ रहा है.

लेकिन बात जब निवेश की आती है तब लोग आज भी LIC पर भरोशा करते हैं, बीमा कंपनियों में आज भी LIC नंबर 1 पे है.

बात करें LIC के म्यूचुअल फंड स्कीम की तो हॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों स्कीम ने जबरजस्त परफॉर्म किया है, जिन निवेशकों ने LIC पर भरोशा जताया है और शुरुवात से ही एलआईसी के म्यूचुअल फंड में निवेश किया है उनका 1 लाख रुपये का वैल्यू आज 17 लाख रूपये का हो चूका है. चलिए जानते हैं की LIC के Mutual Fund स्कीमों का प्रदर्शन कैसा रहा.

यह पढ़ें : Mutual Fund : म्यूचुअल फंड स्कीम में पहली बार निवेश करना कैसे शुरू करें?

LIC का लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

LIC के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में अगर किसी निवेशक ने 20 वर्ष पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगें, उस 1 लाख रुपये की वैल्यू आज की तारीख में 17,09,302 रुपये की हो गयी होगी, वहीं अगर 5000 रुपये का मासिक SIP इस फंड में किया गया होगा तो उस निवेश की वैल्यू 50 लाख रुपये पहुंच गया होगा. देखा जाये तो एक मुस्त निवेश पर 17 गुना का रिटर्न मिला है वहीं SIP में निवेश पर 4 गुना तक की बढ़ोतरी हुई

LIC टैक्स प्लान म्यूचुअल फंड का क्या रहा हाल

एल आई सी के टैक्स प्लान म्यूचुअल फंड ने इस पिछले 20 सालों में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 12 लाख 90 हजार रुपये में बदल दिया, वही अगर 5000 रुपये की मासिक SIP इस फंड में शुरू की की गई होगी तो वर्तमान में उस फंड की टोटल वैल्यू 54.74 लाख रुपये हो गयी होगी. इस प्रकार फंड ने 13 गुना का रिटर्न दिया है.

LIC MF S & P BSE Sensex Index Fund

LIC MF S & P BSE Sensex Index Fund स्कीम में 20 साल पहले निवेश किये गए 1 लाख रुपये की टोटल वैल्यू आज की तारीख में 15,58,686 रुपये हो गयी है, वही 5 हजार रुपये की मासिक SIP 56.18 लाख रुपये बन चुकी है. इस प्रकार 12.50 गुना का रिटर्न इस फंड ने जनरेट किया है. वहीं SIP निवेशकों का पैसा लगभग 4 गुना तक बढ़ा है.

यह पढ़ें : Tax Saving Fund : यह म्यूचुअल फंड स्कीम टैक्स बचाने के साथ-साथ, देगा तगड़ा रिटर्न

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment