Mutual Fund को बिल्कुल शुरुवात से समझें, निवेश से पहले कुछ जरुरी बातों पर दें ध्यान

Mutual Fund Investment : जब कोई व्यक्ति म्यूचुअल फंड निवेश के विषय में सोचता है, तब सबसे पहले वह यह जानना चाहता है कि निवेश के लिए किस प्लेटफार्म का चुनाव करें, देखिये म्यूचुअल फंड निवेश के लिए आपके पास कई सारे Option मौजूद है. जैसे – विभिन्न प्रकार के एप्स, वेबसाइट, ब्रोकरेज फर्म आफिस, किसी म्यूचुअल फंड की AMC वेबसाइट, या अगर आप किसी बैंक सेकटर के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो उस बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक से बात करके निवेश शुरू कर सकते हैं.

बेसक म्यूचुअल फंड का दायरा बहुत बड़ा है और अचानक से सभी चीजें समझने में असमंजस होता है, पर शांतिपूर्वक शुरुवात से शुरू करें, सब समझना आसान हो जायेगा.

यह पढ़ें : कैसे जानेगें आपके म्यूचुअल फंड SIP टैक्स फ्री है या नहीं, क्योंकि सभी तरह के SIP टैक्स फ्री नहीं होते

म्यूचुअल फंड निवेश के लिए पहला कदम क्या होगा

म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investment) के लिए सबसे पहला कदम जो आपको लेना है वह है लक्ष्य निर्धारण, यह बहुत जरुरी है. निवेश इसलिए ना करें की बस किये जा रहे हैं. कमाल की बात है कि म्यूचुअल फंड अलग-अलग लक्ष्यों के हिसाब से डिजाइन है. यहाँ हर Goal के लिए इन्वेस्टमेंट विकल्प है.

इसे उदाहरण से समझते हैं – मान लीजिये आप किसी आपातकालीन (Emergency) परिस्थिति के लिए निवेश करना चाहते हैं, जिस दिन इमरजेंसी हो बढ़िया रिटर्न के साथ तुरंत पैसे निकाल सकें, तो आपको लिक्विड म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसे तुरंत ही अकाउंट में प्राप्त किया जा सकता है.

जबकि अन्य म्यूचुअल फंड यूनिट को बेचने पर 3 दिन का समय लगता है, खाते में पैसे आने के लिए, हाल ही में इसे 2 दिन के ही अंदर निपटाने का नियम लागु कर दिया गया है.

म्यूचुअल फंड के सभी स्कीमों में तगड़े रिटर्न मिलते हैं, इसे देखकर आप भ्रमित हो सकते हैं की इस फंड में निवेश कर दूँ और इस फंड में भी, परन्तु आपको अपने लक्ष्य, जरूरत और जोखिम को देखकर Investment करना है.

अपनी जोखिम क्षमता को पहचाने

म्यूचुअल फंड में जोखिम का सहीं अर्थ अभी भी अधिकांश लोगों को पता नहीं है. खैर इस संबंध में कभी विस्तार से बात करेंगें, मोटा-माटी यह समझना जरुरी है कि रिटर्न कम ज्यादा हो सकते हैं.

कई लोग जोखिम का पैमाना यह निर्धारित कर लेते हैं कि म्यूचुअल फंड हॉउस भाग जायेगा क्या, या जिस एप के माध्यम से निवेश किये हैं वह भाग जायेगा क्या.

देखिये अगर म्यूचुअल फंड के सभी पैरामीटर को समझें तो आप पायेंगें की म्यूचुअल फंड हॉउस का भाग जाना असंभव है. रही बात एप की तो वे भी नहीं भग सकते, और वैसे भी वे भग जाये तब भी उनका नुकशान होगा आपका नहीं, आपको समझने की जरूरत है की एप्स एक माध्यम मात्र है आपके पैसे सीधे म्यूचुअल फंड हॉउस को जाते हैं Apps से केवल आप अपने परफॉर्मेंस देख सकते हैं. इसके अलावा और बहुत कुछ.

यहां जोखिम का अर्थ है आप किस स्थिति में हैं उस हिसाब से फंड का चुनाव करें, जवान व्यक्ति जो अधिक रिस्क ले सकता है उनके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सहीं है यहाँ रिटर्न भी तगड़ा है, वहीं बुजुर्गों के लिए डेट फंड सहीं है. यह पैसा सरकारी स्कीमों, बांड इत्यादि में लगाया जाता है. रिटर्न कम है पर जोखिम भी कम है.

म्यूचुअल फंड चुनाव से पहले फंड के परफॉर्मेंस को देखें

यहां आपको फंड के प्रदर्शन को लॉन्ग टर्म में देखना है. कम समय में कोई भी फंड बढ़िया रिटर्न दे सकता है, परन्तु आपको उन Mutual Fund में Invest करना चाहिए जो काफी समय से हैं और हर साल बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं. क्योंकि यहाँ फंड मैनेजर लम्बे समय से अनुभवी हो गए हैं, वे आपके पैसे अच्छे से मैनेज करेंगें.

म्यूचुअल फंड एसआईपी या लम्पसम

म्यूचुअल फंड में आप 2 तरह से निवेश कर सकते हैं. पहला है SIP (Systematic investment plan) जिसमे एक निर्धारित राशि जो 100 से लेकर कितना भी अधिक हो सकता है. प्रत्येक महीने निवेश करते हैं. दूसरा है लम्पसम जिसमे एकमुश्त निवेश किया जाता है. यह उनके लिए है जिनके पास किसी समय अच्छी खासी मोटी रकम है और वे इसे एक बार में निवेश करना चाहते हैं.

आपको बता दें म्यूचुअल फंड SIP में आपको कंपाउडिंग का फायदा मिलता है एक छोटी अमाउंट भी लम्बे समय के निवेश में काफी बड़ा अमाउंट बनता है.

KYC और नॉमिनी डिटेल है जरुरी

KYC जरुरी है साथ ही नॉमिनी जानकारी भी एक बार जब आप KYC कर लेते हैं, उसके पश्चात किसी भी म्यूचुअल फंड में जब चाहे निवेश कर सकते हैं, यह समझ लें की KYC आपकी निवेशक के तौर पर पहचान है.

अन्य पढ़ें : SBI Mutual Fund आ गया NFO, कम रिस्क में मोटी कमाई का शानदार मौका

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment