US Stocks Market: अमेरिका स्टॉक मार्केट में ऐसे करें निवेश, फायदे का फार्मूला

US Stocks Market: एक निवेशक के तौर पे आपको हमेसा फायदे के विषय में सोचना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता की Market भारत का है या अमेरिका का, हालांकि अधिकास लोगों को यह पता नहीं होता की वे देश के बाहर किस तरह से निवेश कर सकते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पायेंगें की कैसे American stock market में निवेश कर सकते हैं व तगड़ा रिटर्न बना सकते हैं. साथ ही एक ऐसे Stock के बारे में बताएंगें जिसने 16212.23 रूपये का High टच किया है और वर्तमान में 11146 पर ट्रेड कर रहा है.

US Stocks Market ऐसे करें निवेश

American stock market भारत के बड़ी-बड़ी कंपनियों में लोग पैसा लगाते हैं कोई ड्रेडिंग करता है तो कोई लम्बे समय के निवेश में रूचि रखता है, निवेशक हमेसा से उन रास्तों के तलाश में रहता है जिनसे इन्वेस्टमेंट के नए-नए साधनों को ढूंढा जा सके. बड़ी कंपनियों का मतलब है बड़ा पैसा, केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों की बड़ी कंपनियों से भी बेहतर निवेश के साथ भारी मुनाफा कमाया जा सकता है, परन्तु अधिकांश लोगों को American stock market में कैसे निवेश करें इसका पता नहीं होता, चलिए हम आपको बताते हैं की आप US stock market में कैसे निवेश कर सकते हैं.

अमेरिका स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें?

यूएस स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आप दो तरह के फार्मूला का उपयोग कर सकते हैं.

  • Direct Investments
  • Indirect Investment

डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट

इस तरीके में आप सीधे तौर पे विदेशी ट्रेडिंग खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते हैं. जिस प्रकार घरेलू खाता (केवल भारत में निवेश के लिए) खोला जाता है ठीक उसी तरह विदेशी निवेश के लिए भी खाता खोला जा सकता है, चार्ल्स श्वाब इंटरनेशनल अकाउंट, इंटरएक्टिव ब्रोकर्स, टीडी अमेरिट्रेड, आदि विदेशी डीमैट अकाउंट प्रोवाइडर ब्रोकर हैं जिनसे आप खाता खुलवा सकते हैं.

इसके अलावा भारतीय ब्रोकर जो विदेशों में ट्रेड व निवेश के लिए खाता खोलते हैं उनके माध्यम से खाता खोला जा सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आदि कुछ भारतीय ब्रोकर हैं जिनका अमेरिकन ब्रोकर के साथ सांठ-गांठ है.

इनडायरेक्ट इन्वेस्टमेंट

इस माध्यम में आप Mutual Fund के जरिये अमेरिकन कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. कई तरह के म्यूचुअल फंड हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में डायवर्सी फाई तरीके से निवेश करते हैं, चूँकि यह अमेरिकन मार्केट में पैसे लगाने का अप्रत्यक्ष तरीका है आप एक ऐसे फंड का चुनाव करते हैं जो म्यूचुअल फंड में जमा की गयी सभी राशियों को अमेरिकन स्टॉक मार्केट में निवेश करते हों.

Nasdaq में कर सकते हैं निवेश

लगभग एक साल से इस शेयर का भाव गिरता जा रहा है ऐसे में निवेशक इस शेयर पे नजर गड़ाए हुए हैं. वर्तमान में Nasdaq के शेयर भाव 11146 पर ट्रेड कर रहा है जो 16212.23 रूपये तक ऊपर पहुंचने के बाद लगातार गिर रहा है. नतीजन इस फंड ने अमेरिकन निवेशकों के साथ-साथ इंडियन निवेशकों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया है.

गांव के एक कोने से किया जा सकता है अमेरिकन मार्केट में निवेश

यकीनन कुछ सालों पहले तक ऐसा सम्भव नहीं था परन्तु टेक्नोलॉजी और – एंजेल ब्रोकिंग, जेरोधा, अपस्टॉक्स, वेस्टेड फाइनेंस, GROWW, Indmoney, Webull आदि स्टार्टअप कंपनियों के बदौलत, मोबाईल एप के माध्यम से किसी भी स्टॉक में निवेश किया जा सकता है व म्यूचुअल फंड प्लान लिया जा सकता है. निवेश के साथ-साथ अपने मोबाईल एप ब्रोकर के माध्यम से आप रोजाना के फंड एक्टिविटी को भी देख सकते हैं

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें

अस्वीकरण : मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

अन्य पढ़ें 3M India Ltd कंपनी की बड़ी घोषणा एक स्टॉक पे मिलेगा 850 रुपया लाभांश

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment