Mutual Fund : 300 रुपये की SIP से बनाया जा सकता है 1 करोड़ का फंड, जानिए पूरा प्रोसेस

जैसा की आप जानते हैं, पैसे बचाने के लिए करोड़पति होना जरुरी नहीं है, परन्तु करोड़पति होने के लिए पैसे बचाना बहुत जरुरी है, उससे भी ज्यादा जरुरी है पैसे को सहीं जगह निवेश करना. एक छोटी सी बचत आपको उम्मीद से ज्यादा का रिटर्न दे सकती है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

300 रुपये प्रत्येक महीने बचत करना कोई बड़ी बात नहीं है, एक आम आदमी जो साधारण सा काम-काज करता हो 300 रुपये बचा सकता है, भले ही यह अमाउंट दिखने में छोटा लग रहा हो, परन्तु प्रत्येक महीने 300 रुपये बचाने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने से यह राशि इतनी बड़ी हो जाएगी जितना आपने कभी सोचा नहीं होगा. चलिए समझते हैं पूरा प्रोसेस

यह पढ़ें : Mutual Fund : 100 रुपये से शुरू करें म्यूचुअल फंड SIP, इस 7 बड़े फायदों का उठाए लाभ, कम्पाउंडिंग से मिलेगा तगड़ा रिटर्न

इक्विटी म्यूचुअल फंड में करें निवेश

अगर आप रोजाना 10 रुपये भी बचाते हैं तब महीने के 300 रुपये आसानी से जमा कर लेंगें, अच्छे रिटर्न के लिए स्माल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करें, अगर आप 25 से 30 की उम्र में हैं और प्रत्येक महीने 300 रुपये Mutual Fund SIP करते हैं तो 35 वर्ष में 1 करोड़ आसानी से बना लेंगें.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

इस तरह करना होगा प्लानिंग

सबसे पहले बेस्ट स्माल कैप म्यूचुअल फंड का चुनाव करें अब SIP के जरिये बिना रुके लगातार प्रत्येक महीना निवेश करें अगर आप प्रत्येक महीना 300 की SIP करते हैं और 18 फीसदी का औसत रिटर्न जनरेट करते हैं तो 35 साल में 1,05,29,246 रुपये की पूंजी बना लेंगें.

म्यूचुअल फंड SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहां मिनिमम 100 रुपये की SIP कर सकते हैं, साथ ही कम्पाउंडिंग ग्रोथ का भी फायदा होता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश, यह रहे Top-5 Flexi Cap Funds

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार Investment Tips, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment