Penny Stock : 4 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने दिया बम्पर रिटर्न, 5 महीने में 1 लाख को बनाया 23 लाख

Multibagger Penny Stock : पेनी स्टॉक में दाव लगाना हर किसी निवेशक के बस की बात नहीं है, पेनी स्टॉक पूरी तरह जोखिम भरा होता है, अधिकांश निवेशक इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं. हालांकि कुछ गिने-चुने क्वालिटी शेयर्स होते हैं जो बम्पर कमाई करा जाते हैं.

ऐसा ही एक शेयर है पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) का जिसने महज 5 महीने में भी तगड़ा रिटर्न देते हुए निवेशकों के ऊपर पैसों की बारिश कर दी, इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है, बीते बुधवार को इस स्टॉक में लगभग 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला.

यह पढ़ें : Bonus Share : निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोनस शेयर बांटेगी यह कंपनी, रिकार्ड डेट यहां देखें

Pulsar International शेयर हिस्ट्री

पल्सर इंटरनेशनल के शेयर बीते कुछ समय से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है, महज 5 दिन में ही इस शेयर ने 21 फीसदी से भी अधिक की छलांग लगायी है.

बीते एक महीने में इस शेयर ने 164.30 प्रतिशत तक ग्रोथ किया है, वही पिछले 6 महीने में Pulsar International के शेयर्स 1794.94 फीसदी तक ऊपर उठे.

पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 2078.26 फीसदी की तेजी दिखाई है, इस दौरान कंपनी के शेयर 2 रुपये के भाव से उछलकर 45.09 रुपये पर आ गए.

निवेशकों को किया मालामाल

Pulsar International शेयर की ग्रोथ देखने लायक है इस मल्टीबैगर शेयर ने बहुत कम समय में निवेशकों को लाखों करोड़ों का मुनाफा कराया है, जिन निवेशकों ने इस शेयर पर 1 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगें उनका पैसा एक महीने में 2.70 लाख रुपये हो गया होगा, वही 5 महीने पहले 1 लाख रुपये का किया गया निवेश अब 23 लाख रुपये हो गया होगा, जिन निवेशकों में साल 2023 के शुरुवात में Pulsar International के स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया उनके पैसे 11.47 लाख रुपये हो गए.

यह पढ़ें : Share Market : इस शेयर ने गजब कर दिया, 3 साल में 1 लाख को बनाया 86 लाख

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment