Mutual Fund MIP Plan: म्यूच्यूअल फंड मंथली इनकम के साथ करें अपनी रिटायरमेंट की तैयारी

अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक अपने इन्वेस्टमेंट को एक मासिक इनकम की तरह यूज करना चाहते हैं तब आपके लिए म्यूचुअल फंड का मासिक इनकम प्लान एमआईपी सबसे बढ़िया प्लान हो सकता है.

Mutual Fund MIP Plan: अगर आप ऐसे मैचुअल फंड इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं जहां अपने रिटायरमेंट के बाद मानसिक रूप से इनकम जनरेट किया जा सके साथ ही जिसमें बहुत low-risk हो.

ऐसे में मंथली इनकम प्लान (MIP) आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है इस फंड में कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है यह एक ओपन एंडेड फंड होता है इसका बड़ा हिस्सा डेट म्युचुअल फंड में निवेश होता है नतीजतन इसमें रिस्क बहुत कम होता है.

मासिक इनकम फंड की मजेदार बात यह है कि कम रिस्क के साथ भी इसमें पोस्ट ऑफिस, बैंक और फिक्स डिपॉजिट से भी अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है,. साथ ही इसमें फंड का कुछ हिस्सा इक्विटी में निवेश होता है जहां से अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है. परंतु अधिकतर निवेश डेट फंड में होने की वजह से यह बहुत कम रिस्की फंड है.

Mutual Fund MIP Plan

मंथली इनकम प्लान फंड कैसे काम करता है

एमआईपी फंड को कंजरवेटिव हाइब्रिड फंड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस फंड का 75 से 90% भाग डेट म्युचुअल फंड में निवेश होता है, वहीं पे इसका 10 से 20 परसेंट भाग इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश होता है इसलिए रिटर्न का संतुलन बना रहता है.

बात करें इस फंड के अन्य बेनिफिट्स की तो यह फंड कई प्रकार के बेनिफिट से भरा हुआ है जैसे कि इस फंड में निवेश के लिए कोई सीमा समय सीमा नहीं है ना ही इसमें कोई लॉक इन पीरियड है इस फंड के जरिए किए गए निवेश में इक्विटी फंड का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिलता है.

मासिक इनकम प्लान पर मिलने वाला डिविडेंड पेआउट फंड और परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है साथी इक्विटी में किए गए निवेश में डिविडेंड मिलने की कोई गारंटी नहीं होती क्योंकि यह मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है.

मंथली इनकम प्लान में टैक्स दर क्या है?

मैथिली इनकम प्लान में टैक्स का दर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना प्रतिशत फंड इक्विटी में निवेश करते हैं और कितना प्रतिशत फंड डेट फंड में

अगर आप इस फंड में 3 साल से ज्यादा के लिए निवेश करते हैं तब कैपिटल गैन में इंडेक्सेशन के बाद 20 परसेंट टैक्स लगता है, इसमें हायर टैक्स स्लैब मे आने वाले इन्वेस्टर्स को फायदा मिलता है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment